जोड़ासांको : लॉरी चालक से 77 हजार ले भागे बदमाश
कोलकाता : जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन रोड में पार्किंग पर खड़े एक ट्रक से 77 हजार रुपये बदमाशों ने गायब कर दिये. घटना शनिवार देर रात की है. पीड़ित चालक बी नरसिम्हां राव ने शिकायत में बताया कि देर रात 11.30 बजे के करीब ट्रक में वह चढ़े तो अंदर रुपये गायब देखा. पुलिस […]
कोलकाता : जोड़ासांको इलाके के एमएम बर्मन रोड में पार्किंग पर खड़े एक ट्रक से 77 हजार रुपये बदमाशों ने गायब कर दिये. घटना शनिवार देर रात की है. पीड़ित चालक बी नरसिम्हां राव ने शिकायत में बताया कि देर रात 11.30 बजे के करीब ट्रक में वह चढ़े तो अंदर रुपये गायब देखा. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.