माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में हुई गिरफ्तारी

धार्मिंक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप कोलकाता : धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हावड़ा के उलबेड़िया से मोहम्मद खाइरुल मल्लिक (38) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने अपने फेसबुक अकाउंट में विभिन्न धर्म को लेकर आपत्तिजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 12:10 PM

धार्मिंक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

कोलकाता : धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हावड़ा के उलबेड़िया से मोहम्मद खाइरुल मल्लिक (38) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने अपने फेसबुक अकाउंट में विभिन्न धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची थी. इसी कारण इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उलबेड़िया के रामेश्वरनगर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि इस तरह से सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की जाने त्वरित कार्रवाई होगी. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले कई बार लोगों को इस बारे में सतर्क रहने को कहा गया था. इसके बावजूद इस तरह की टिप्पणी की जाने के कारण पुलिस इस तरह के लोग‍ों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए बाध्य हो रही है.

Next Article

Exit mobile version