कॉल सेंटर की आड़ में विदेशियों से ठगी, चार युवक गिरफ्तार

कोलकाता. कॉल सेंटर की आड़ में अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों को इंटरनेट के जरिये फोन कर उनके कंपनी के कंप्यूटर में वायरस अटैक की जानकारी देकर सैकड़ों डॉलर ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम सलमान तारीक (24), मोहम्मद जाहिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 8:25 AM
कोलकाता. कॉल सेंटर की आड़ में अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों को इंटरनेट के जरिये फोन कर उनके कंपनी के कंप्यूटर में वायरस अटैक की जानकारी देकर सैकड़ों डॉलर ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम सलमान तारीक (24), मोहम्मद जाहिद (21), शेख शाहरुख (22) और मोहम्मद जुनैद खान (19) हैं. सभी तिलजला, पार्क स्ट्रीट, इंटाली व बेनियापुकुर इलाके के रहनेवाले हैं.

सभी को इंटाली इलाके के डॉ सुरेश सरकार रोड से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप और हार्ड डिस्क पुलिस ने जब्त किया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इंटाली इलाके के सुरेश सरकार रोड स्थित एक अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर एक फ्लैट में कॉल सेंटर के जरिये विदेशी कंपनी के अधिकारियों से ठगी की शिकायत पुलिस को मिली थी.

लिहाजा वहां रेड के दौरान चार युवकों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. ये लोग दिनभर में 15 -20 अमेरिकन कंपनी में फोन कर वहां विदेशी अधिकारियों से बात करते थे. इस दौरान खुद को प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी कंपनी के कंप्यूटर में वायरस अटैक की जानकारी देते थे और सिस्टम ठीक करने के लिए 50-200 डॉलर ठग लेते थे. अब तक इन्होंने सैकड़ों कंपनियों के अधिकारियों से 70 लाख रुपये की ठगी की है. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने पर नौ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इनके पास से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version