सिलीगुड़ी में थम नहीं रहा है साइबर ठगी का मामला, एक और ठगी के शिकार
सिलीगुड़ी. पुलिस द्वारा तमाम प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी सिलीगुड़ी में साइबर ठगी मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों बाद बाद कहीं न कहीं बैंक खाते से रुपये उड़ा लेने की घटना सामने आती है. शुक्रवार को कुछ इसी प्रकार के मामले का परदाफाश हुआ है. […]
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित सरकार के खाते से चार हजार रुपये उड़ा लिये गये है. ठग उनके खाते से और पैसे उड़ाते लेकिन इससे पहले ही उन्होंने बैंक को फोन कर अपना खाता ब्लॉक करा दिया. साइबर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में अमित सरकार ने बताया कि स्टेट बैंक में उनका बचत खाता है. गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे किसी ने फोन कर बैंक अधिकारी होने की बात कही. फोन करनेवाले ने कहा कि उनके बैंक खाते को आधार नंबर के साथ जोड़ना जरूरी है. इसके साथ ही केवाइसी के लिए पैन कार्ड,वोटर कार्ड आदि की मांग की गयी. ऐसा नहीं करने पर उनका बैंक खाता बंद कर दिया जायेगा. इस मामले में श्री सरकार ने बताया कि उन्हें पहले फोन करनेवाले पर संदेह हुआ लेकिन उसने डेबिट कार्ड नंबर नहीं मांगा. उसके पास पहले से ही डेबिट कार्ड का नंबर था. उसने डेबिट कार्ड का नंबर बताया तो लगा कि फोन करने वाला बैंक अधिकारी हो सकता है.
उसने आधार नंबर तथा डेबिट कार्ड के नंबर देने के बाद एक एसएमस फोन पर भेजा और उसमें दिये गए नंबर की जानकारी मांगी. पिछले कुछ दिनों से बैंक खाते को आधार नंबर के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फोन करनेवाले को आधार नंबर तथा एसएमएस से मिली नंबर की जानकारी दे दी. कुछ ही मिनट बीते होंगे की उनके फोन पर खाते से चार हजार रुपये निकाल लेने का एसएमएस आया. वह समझ गये कि ठगी के शिकार हो गये है.
तत्काल उन्होंने बैंक को फोन कर अपने बचत खाते को ब्लॉक करा दिया. जिसकी वजह से ठग आगे पैसे निकाल नहीं पाये. श्री सरकार ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है. जिस नंबर से उनका फोन आया था इसकी जानकारी भी साइबर थाने को दे दी गयी है. श्री सरकार सिलीगुड़ी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भी हैं.