मालदा में वारदात: एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग, रेल अधिकारी पर हमला

मालदा: एक स्थानीय बदमाश द्वारा एक लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उसने एक रेल अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. मालदा डिविजन के पीड़ित अधिकारी को गंभीर हालत में मालदा डिवीजन के रेल अस्पताल में भरती कराया गया है. शुक्रवार रात को मालदा शहर के सर्वमंगलापल्ली इलाके में घटी घटना के बाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 9:05 AM
मालदा: एक स्थानीय बदमाश द्वारा एक लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उसने एक रेल अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया. मालदा डिविजन के पीड़ित अधिकारी को गंभीर हालत में मालदा डिवीजन के रेल अस्पताल में भरती कराया गया है. शुक्रवार रात को मालदा शहर के सर्वमंगलापल्ली इलाके में घटी घटना के बाद से हमलावर फरार है.

जानकारी के अनुसार, रेल अधिकारी का नाम चिकातिजोगा राव (47 ) है. वे मूल रूप से दक्षिण भारत के निवासी हैं. लेकिन लंबे समय से वे सर्वमंगलापल्ली में किराये के मकान में रह रहे थे. वे पूर्वी रेलवे के मालदा डिवजीन के डीजल शेड के प्रभारी अधिकारी के रुप में तैनात हैं.

पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वे शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब स्थानीय एक बाजार गये थे. घर लौटने के क्रम में उनसे स्थानीय एक रंगदार अपू दे ने एक लाख रुपए मांगे. आरोपी ने कहा कि यदि मोहल्ले में रहना है तो उन्हें एक लाख रुपए उन्हें देना ही होगा. जब उन्होंने रकम देने से मना कर दिया तो उसने उन्हें भरे बाजार में चाकू से सरेआम जानलेवा हमला कर दिया. उनके बायें कान और पीठ पर चाकू से वार किये गये हैं.

इंगलिशबाजार थाना के आईसी पूरणेंदु कुंडू ने बताया, पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. अपू दे नामक एक समाज विरोधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version