अपराध: छह माह से किराया नहीं देने पर भड़के मकान मालिक, किरायेदार की पीटकर हत्या
हावड़ा: पांच महीने का किराया नहीं देने पर मकान मालकिन के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक किरायेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत भोट बागान इलाके की है. मृतक का नाम दीपक चाैधरी (28) था. इस मामले में पुलिस ने मकान मालकिन शशि सिंह, उसका बेटा रोहित […]
हावड़ा: पांच महीने का किराया नहीं देने पर मकान मालकिन के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक किरायेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह घटना मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत भोट बागान इलाके की है. मृतक का नाम दीपक चाैधरी (28) था. इस मामले में पुलिस ने मकान मालकिन शशि सिंह, उसका बेटा रोहित सिंह और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, दीपक एक प्लास्टिक कारखाना में काम करता था. आर्थिक हालत खराब होने के कारण पांच महीने से किराया नहीं दे पा रहा था. रविवार रात में मकान मालकिन की बेटी दीपक के घर किराया लेने पहुंची. दीपक ने यह कहकर लौटा दिया कि अभी रुपये नहीं है. बुधवार को वह खुद उनके पास जाकर पांच महीने का किराया दे देगा.
किराया नहीं मिलने पर शशि सिंह आक्रोशित हो गयीं. तभी उसका बेटा रोहित घर पहुंचा. आरोप है कि पूरी बात सुनने के बाद रोहित भी तैश में आ गया और अपने साथियों को लेकर दीपक के घर पहुंचा. उसे घर से बाहर निकाल बेरहमी से पीटा. दीपक का सिर लैंप पोस्ट पर पटक दिया. इससे दीपक अचेत होकर गिर गया. यह देख रोहित और उसके साथी वहां से भाग निकले. दीपक को टीएल जायसवाल अस्पताल में भरती कराया गया. हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने हावड़ा जनरल अस्पताल रेफर कर दिया. वहां ले जाने पर सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. रोहित, उसकी मां और दो साथियों आकाश दास व रोशन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. साक्ष्य के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
हत्या की वजह प्रमोटिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे प्रमोटिंग का कारण सामने आया है. मकान मालकिन अपनी जमीन पर प्रमोटिंग करना चाह रही थी. अन्य किरायेदारों से बातचीत हो गयी था, लेकिन दीपक चौधरी घर छोड़ने को तैयार नहीं था. इसी को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों के बीच अनबन चल रही थी. इसके पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.