रैंगिग का आरोप टीएमसीपी के सीनियर छात्रों पर

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में फिर से एक छात्र के साथ रैगिंग करने की घटना सामने आयी है. रैगिंग करने का आरोप तृणमूल छात्र परिषद के सीनियर स्टूडेंट पर लगा है. पीड़ित छात्र ने रैगिंग करने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 9:17 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में फिर से एक छात्र के साथ रैगिंग करने की घटना सामने आयी है. रैगिंग करने का आरोप तृणमूल छात्र परिषद के सीनियर स्टूडेंट पर लगा है. पीड़ित छात्र ने रैगिंग करने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी की टीम मामले की जांच कर रही है.

उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इससे पहले भी कई बार रैगिंग की घटना घट चुकी है. इस बार डेंटल कॉलेज के प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ हुयी रैगिंग की घटना सामने आयी है. रैंगिग करने का आरोप डेंटल कॉलेज के टीएमसीपी सदस्यों पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता का रहनेवाला राहुल विश्वास डेंटल कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है. बीते शनिवार को कॉलेज के कुछ सीनीयर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर मारपीट की.

घटना के बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस चौकी में नामजद शिकायत दर्ज करायी. इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल विश्वास कहीं गया हुआ था. वह शनिवार को ही लौटा था. उसके लौटते ही सीनीयर छात्र व टीएमसीपी के सदस्य सौम्यजीत कोले, कौशिक बाला व मनोज कुमार सरकार सहित कई उसके कमरे में पहुंचे. उसके साथ रैंगिग के नाम पर मारपीट की. हांलाकि सौम्यजीत कोले ने रैगिंग के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि राहुल झूठा आरोप लगा रहा है. वह पिछले कई दिनों से हॉस्टल में नहीं था.

उसके लौटने पर हम सभी उसका हाल-चाल पूछने गये थे. सीनियर होने के नाते सभी को देखना हमारा भी कर्तब्य है. जबकि राहुल का आरोप है कि इन लोगों ने उसे टीएमसीपी में शामिल होने का दवाब बनाया. इनकार करने पर उसके साथ काफी मारपीट की और घटना की शिकायत किसी से ना करने की भी धमकी दी. इस घटना के संबंध में डेंटल कॉलेज प्रबंधन में किसी ने पत्रकारों से बात नहीं की. मेडिकल चौकी की पुलिस ने बताया कि रैगिंग की एक शिकायत मिली है. डेंटल कॉलेज प्रबंधन व पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version