सिलीगुड़ी: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, व्यवसायी की पत्नी और बेटी की हत्या

सिलीगुड़ी. एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को उलझन में डाल दिया है. हमलावरों ने चार सदस्यों वाले एक व्यवसायी परिवार की गृहिणी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि गंभीर हालत में व्यवसायी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. बुधवार देर रात यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:12 AM
सिलीगुड़ी. एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को उलझन में डाल दिया है. हमलावरों ने चार सदस्यों वाले एक व्यवसायी परिवार की गृहिणी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जबकि गंभीर हालत में व्यवसायी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. बुधवार देर रात यह घटना सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के पचकलगुड़ी इलाके में घटी है. इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
जानकारी के अनुसार, पेशे से व्यवसायी अभिनंदन साहा ने हाल ही में दोमंजिला मकान बनवाया है. निचले तल्ले में उनकी गल्ला माल की थोक दुकान है. बुधवार देर रात चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाकावासी घटनास्थल पर पहुंचे. दोमंजिले पर व्यवसायी की पत्नी रीता साहा का खून में सना शव पड़ा था, जबकि 10 वर्षीय बेटी खून से लथपथ तड़प रही थी. लहूलुहान अभिनंदन साहा बाल्कनी से चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर रहे थे.
बालकनी से कूदे व्यवसायी: स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि बचाओ, बचाओ की आवाज सुनकर जब वे अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि अभिनंदन साहा बालकनी से कूद कर नीचे आये. घायल अवस्था में उन्होंने बताया कि तीन चार बदमाशों ने उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी है.
उन पर भी जानलेवा हमला किया है. इस बारे में जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी अचिंत दास गुप्ता के नेतृत्व में न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस ने व्यवसायी के छह वर्षीय बेटे को कमरे में पड़े बेड के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला. मां और बहन की हत्या देखनेवाला यह बच्चा काफी डरा हुआ है. वहीं घायल बेटी पायल साहा को पुलिस ने अधमरी अवस्था में बरामद कर अस्पताल से लिए रवाना किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसने दम तोड़ दिया. गृहस्वामी अभिनंदन साहा को पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया है.

Next Article

Exit mobile version