तस्करों से बचायी गयीं चार युवतियां

जलपाईगुड़ी. नौकरी का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जायी जा रही एक नाबालिग सहित चार युवतियों को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन आरपीएफ ने बचा लिया. चार में से दो जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के करला वैली चाय बागान और दो माल महकमा अंतर्गत डामडिम चाय बागान की निवासी हैं. इसके साथ ही आरपीएफ ने दो तस्करों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:32 AM
जलपाईगुड़ी. नौकरी का प्रलोभन देकर दिल्ली ले जायी जा रही एक नाबालिग सहित चार युवतियों को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन आरपीएफ ने बचा लिया. चार में से दो जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के करला वैली चाय बागान और दो माल महकमा अंतर्गत डामडिम चाय बागान की निवासी हैं. इसके साथ ही आरपीएफ ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

इनमें से चंद्र कुमार (30) डामडिम चाय बागान का और दूसरा मधुबनी, बिहार का निवासी बबलू साहू है. दोनों गिरफ्तार तस्करों को मयनागुड़ी जीआरपी थाने को सौंप दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मानव तस्करों का जाल उत्तर बंगाल के चाय बागानों में फैला हुआ है.

बेरोजगार युवतियों व लाचार किशोरियों को बेहतर काम दिलाने का लालच देकर वे अपने चंगुल में फंसा लेते हैं. जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के एसआई आदित्य कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया, बीती रात रोड स्टेशन से चारों महिलाओं को तस्करों से मुक्त कराया गया. आरोपी तस्करों ने शुरू में बताया, इन लड़कियों को विवाह समारोह के लिए सिलीगुड़ी ले जा रहे हैं. उनके बैग और बैग में रखे कागजात वगैरह देखने पर जब शक हुआ तो उनसे जोर देकर पूछताछ की गयी. इसके बाद पता चला कि इन महिलाओं को दिल्ली काम दिलाने के लिए ले जा रहे हैं.

श्री मीणा ने बताया, बुधवार की रात 10.40 बजे पर 14055 डाउन डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से उक्त महिलाओं को दिल्ली ले जाने की योजना थी. हालांकि आरपीएफ जवानों की सतर्कता से उनका जीवन बच गया.

Next Article

Exit mobile version