सिलीगुड़ी दोहरा हत्याकांड: जस के तस रखे मिले छह लाख रुपये नकद हत्या को लेकर उलझी पुलिस
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी-1 ग्राम पंचायत इलाके में घटे दोहरे हत्याकांड ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का माथा चकरा दिया है. हत्या का कोई मकसद अभी तक समझ में नहीं आ रहा है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए घायल गृहस्वामी अभिनंदन साहा का बयान पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन उनकी स्थिति काफी […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी-1 ग्राम पंचायत इलाके में घटे दोहरे हत्याकांड ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का माथा चकरा दिया है. हत्या का कोई मकसद अभी तक समझ में नहीं आ रहा है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए घायल गृहस्वामी अभिनंदन साहा का बयान पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर है. पुलिस उस बच्चे का भी बयान लेने प्रयास कर रही है जिसने बेड के नीचे छिपकर स्वयं को बचाया. वारदात की वजह से बच्चा काफी सहमा हुआ है. घटना स्थल से कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात दुकान बंद कर अभिनंदन साहा जब दुकान के दोमंजिले पर स्थित घर में पहुंचे तो कुछ लोगों को घर के भीतर के पाया. उस समय तक उनकी पत्नी और बेटी पर मांस काटने वाले चॉपर से कई वार हो चुके थे. हमलावरो ने अभिनन्दन साहा पर भी जानलेवा हमला किया. अपने आप को बचाने के लिये वे बाल्कनी से नीचे कूद गये. इलाकावासियों का मानन है कि अभिनंदन साहा इलाके के एक बड़े व्यवसायी है. लूटपाट के इरादे से ही हमलावर उनके घर में प्रवेश किया होगा. जबकि वारदात कुछ और ही कहानी बयान कर रही है.प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को इस वारदात में किसी अन्य साजिश की बू आ रही है. दोहरे हत्याकांड के इस केस को पुलिस कई दिशाओं से देख रही है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने घर की किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया. घर में छह लाख रुपये नकद और जेवरात वैसे ही पड़े हैं. सीढ़ी की खिड़की के बाहर की तरफ से खून मिला है. चहारदीवारी के उस पार झाड़ियों में से होकर कुछ लोगों के भागने का निशान पाये गये हैं.
इस गुत्थी को सुलझाने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट की वजह से इस वारदात को अंजाम देने की संभावना कम ही लगती है. क्योंकि घर में करीब छह लाख रुपए नकद, जेवरात व अन्य कीमती सामान वैसे ही पड़े हैं. हमलावरों ने घर की किसी भी वस्तु को हाथ नहीं लगाया है.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान गृहणी रीता साहा व उनकी बेटी पायल साहा (10) के रूप में करायी है.