संदेशखाली में वृद्धा से दुष्कर्म व हत्या का मामला, हाइकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की उपाध्यक्ष प्रियंका टिबड़ेवाल की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी. हालांकि, कलकत्ता हाइकोर्ट ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में जनहित याचिका दायर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:45 AM

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की उपाध्यक्ष प्रियंका टिबड़ेवाल की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी. हालांकि, कलकत्ता हाइकोर्ट ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में जनहित याचिका दायर करने की इजाजत बुधवार को ही दे दी थी.

इसके बाद, गुरुवार को वकील प्रियंका टिबड़ेवाल ने औपचारिक रूप से हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की. इस संबंध में प्रियंका ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने व उनके साथ दानवीय कुकर्म करनेवाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ही उनका लक्ष्य है.

क्या है मामला : चार जुलाई को संदेशखाली में एक वृद्धा से गैंगरेप के बाद अपराधियों ने उनके निजी अंगों में लोहे के रड और कांच की टूटी बोतल डाल दी थी. घटना के 27 दिनों के बाद महानगर के एनआरएस अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version