रायगंज : देवीनगर के वार्ड 26 में रसोई गैस सिलिंडर फटा, आग लगने से जला घर
रायगंज. रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया. रविवार की शाम पांच बजे के करीब अग्निकांड की यह घटना रायगंज शहर के देवीनगर इलाके के 26 नंबर वार्ड में घटी है. इस घटना में सुभाष दास का एक कमरा पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया, […]
रायगंज. रसोई गैस का सिलिंडर फटने से एक घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया. रविवार की शाम पांच बजे के करीब अग्निकांड की यह घटना रायगंज शहर के देवीनगर इलाके के 26 नंबर वार्ड में घटी है. इस घटना में सुभाष दास का एक कमरा पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम को सुभाष दास की पत्नी ने गैस का चूल्हा जलाकर खाना बनाना शुरू किया. इस बीच वह किसी काम से वह बगल के कमरे में गई. इस बीच गैस तेज धमाके के साथ सिलिंडर विस्फोट कर गया, जिससे कमरे में आग की लपटें फैल गईं. हालांकि महिला वहां से भागने में सफल रहीं, जिससे उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई. वहीं, कमरे में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गये.
दमकल के देर से पहुंचने पर लोगों ने जताया नाराजगी
घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के दो दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया हालांकि सड़क मार्ग से पहुंचने में देर होने पर दमकलकर्मियों को स्थानीय लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. स्थानीय पार्षद अभिजित साहा ने बताया, दमकल वाहन के देर से पहुंचने से आग ने भयावह रूप ले लिया. स्थानीय लोगों की भी यही शिकायत थी. उनका कहना था कि दमकल कभी भी समय पर नहीं पहुंचता है. घटनास्थल पर पहुंची रायगंज थाना पुलिस ने नाराज लोगों को शांत कराया.