कूचबिहार: पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी की नृशंस हत्या करने की घटना घटी है. आरोपी पति ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर दिया. गुरुवार की सुबह कूचबिहार के डाउवागुड़ी के गयेरबाड़ी के दासपाड़ा इलाके में यह घटना घटी. मृत महिला का नाम सविता राय (50) है. घटना के बाद से आरोपी पति प्रमोद राय फरार है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डाउवागुड़ी निवासी प्रमोद राय की उम्र 60 साल के करीब है और वह पेशे से किसान हैं. उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है. उनके तीन बेटे भी हैं, जिनमें से दो बेंगलुरु में अच्छी प्राइवेट नौकरी करते हैं. छोटा बेटा घर में रहता है. वह घर के पास ही मारूगंज रेलवे स्टेशन में रेल कर्मी है. इसके अलावा दोनों बेटे हर महीने घर पैसा भी भेजते थे. यानीकि परिवार में रुपये-पैसे की कोई तंगी नहीं थी. इसके बावजूद दंपती में झगड़ा होता ही रहता था.
बीते कुछ दिनों से सविता राय के पैर में दर्द था. गुरुवार को ड्यूटी से लौटने पर बेटे ने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की बात कही थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस समय घर में केवल पति-पत्नी थे, उसी दौरान पति ने पत्नी पर हमला कर दिया. बेडरूम में घुस कर दाव से पत्नी का गला काट दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है. एक पड़ोसी महिला ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे घर में दूध देने के लिए दूधवाला पहुंचा. लेकिन काफी बुलाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद कमरे के अंदर घुसकर उसने देखा कि सविता देवी का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा हुआ है. धड़ सिर से अलग पड़ा हुआ है. इसके बाद वह चिल्लाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया. पुलिस को सूचित किया गया. मृत महिला के दामाद नित्यानंद राय ने बताया कि घर में सास-ससुर प्राय: झगड़ा करते थे. शायद इसी वजह से यह घटना हुई. वहीं मृत महिला के बेटे अभिजीत राय ने कहा कि ठंडे दिमाग से उसकी मां की हत्या की गयी है. आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और उन्हें कठोर सजा दी जाये.