किराना दुकान पर मिलेगा सिलिंडर
कोलकाता: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने किराना दुकानों व सुपर मार्केट के जरिये बाजार मूल्य पर 5 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की बिक्री शुरू कर दी है. आइओसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच किलोग्राम के सिलिंडर की बिक्री गुरुवार से बेंगलुरु, चेन्नई, गोरखपुर, लखनऊ व अलीगढ़ की किराना दुकानांे व सुपर मार्केट […]
कोलकाता: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने किराना दुकानों व सुपर मार्केट के जरिये बाजार मूल्य पर 5 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की बिक्री शुरू कर दी है. आइओसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच किलोग्राम के सिलिंडर की बिक्री गुरुवार से बेंगलुरु, चेन्नई, गोरखपुर, लखनऊ व अलीगढ़ की किराना दुकानांे व सुपर मार्केट के जरिये शुरू की गयी.
गैस के साथ पांच किलोग्राम के नये एफटीएल सिलिंडर का दाम 1,600 से 1,700 रुपये होगा. सिलिंडर खाली होने पर उसे गैस के साथ नये सिलिंडर से बदला जा सकेगा. उस समय सिर्फ गैस का दाम देना होगा. कंपनी ने कहा है कि इस पहल से एलपीजी आसानी से उपलब्ध होगी. इससे दूसरे स्थानों पर रहनेवाले छात्रों, आइटी पेशेवारो, बीपीओ कर्मचारियों आदि को फायदा होगा.
शुरुआत में पांच शहरों में 11 दुकानों के जरिये 5 किलोग्राम के सिलिंडर की बिक्री शुरू की गयी है. बाद में 50 और शहरों में भी यह सिलिंडर बेचा जायेगा.