गुरु की हत्या का आरोपी शिष्य गिरफ्तार

कोलकाता: यादवपुर थाना अंतर्गत विजयगढ़ इलाके में शिक्षक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मंगल मंडल (19) है. वह 11वीं कक्षा का छात्र है. आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उधर, शिक्षक की हत्या के आरोप में छात्र की गिरफ्तारी को लेकर लोग सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 9:16 AM

कोलकाता: यादवपुर थाना अंतर्गत विजयगढ़ इलाके में शिक्षक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मंगल मंडल (19) है. वह 11वीं कक्षा का छात्र है. आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उधर, शिक्षक की हत्या के आरोप में छात्र की गिरफ्तारी को लेकर लोग सकते में हैं. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.

क्या है मामला

विगत गुरुवार की शाम को विजयगढ़ इलाके में स्थित बहुमंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट से रहस्यमय हालत में व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त समन्वय भट्टाचार्य (32) के रूप में हुई. समन्वय विजयगढ़ कॉलेज में अंशकालिक शिक्षक के रूप में पढ़ाते थे. घर पर वह विद्यार्थियों को टय़ूशन भी पढ़ाते थे. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि, कैनिंग निवासी मंगल पिछले कई महीनों से समन्वय के पास टय़ूशन पढ़ता था. कभी-कभी वह उनके घर पर भी रह जाता था. लेकिन, गुरुवार की शाम समन्वय के पिता जब फ्लैट में आये तब उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. घर के अंदर जाने पर वहां बेटे की लाश मिली. उनके फ्लैट में आने के ठीक बाद ही मंगल वहां पहुंचा तो समन्वय के पिता ने मंगल को घटना की सूचना पुलिस को देने की बात कहीं.

कैनिंग भाग गया था आरोपी

आरोप के मुताबिक, मंगल पुलिस के पास नहीं जाकर कैनिंग स्थित अपने घर चला गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अचानक गायब होने की वजह से घटना के बाद से ही मंगल को पुलिस तलाश रही थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप के मुताबिक, मंगल अक्सर फ्लैट से रुपये चोरी करता था. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि फ्लैट से रुपये चोरी होने की बात समन्वय को पता चल गया था और हत्या की वजह भी यह हो सकती है. संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने कहा कि मामले की जांच जारी है. हर पहलुओं पर गौर किया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version