सफलता : छात्रा की तत्परता से अपहरण की कोशिश नाकाम, झांसे में फंसे झांसा देनेवाले
कोलकाता. अपनी बुद्धिमता से दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया. उसकी तत्परता से पुलिस को अंतर्राज्यीय महिला तस्करी रैकेट के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली. यह घटना दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना अंतर्गत चकपांचघड़ा इलाके की है. पुलिस ने आरोपी शरमीना मंडल व अबु हनीफा को गिरफ्तार […]
कोलकाता. अपनी बुद्धिमता से दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया. उसकी तत्परता से पुलिस को अंतर्राज्यीय महिला तस्करी रैकेट के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली. यह घटना दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना अंतर्गत चकपांचघड़ा इलाके की है. पुलिस ने आरोपी शरमीना मंडल व अबु हनीफा को गिरफ्तार किया है. उन दोनों को सोमवार को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ का निर्देश दिया गया.
क्या है मामला : बुधवार को जयनगर के चकपांचघड़ा इलाके की उक्त युवती एक सहेली से गोचरन स्टेशन के पास कॉपी लाने के नाम से निकली थी. उसके बाद उसकी सहेली कहीं चली गयी. इसके बाद वह अकेली घबरा कर रोने लगी, तभी शरमिना नाम की एक अपरिचित युवती ने उसे घर पहुंचाने का नाम कह कर बारुइपुर स्टेशन लेकर गयी.
यहां उसे एक अनजान मकान में ले जाकर बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं उसके कान से सोने के झुमके वगैरह उतरवा लिये गये. उससे कहा गया कि वे लोग उसे मुबंई में ले जाकर एक अच्छा काम दिलवायेंगे, तभी उस छात्रा ने परिस्थिति समझते हुए उन लोगों से कहा कि वह जाने से पहले अपने मामा से रुपये मंगवाना चाहती है, क्योंकि उसके मामा काफी पैसेवाले हैं. उसके झांसे में आने के बाद उनलोगाें ने उसे फोन देकर मामा से रुपये मांगने को कहा, लेकिन फोन पर उसने छुप कर सारी जानकारी दे दी. उन लोगों को कहा कि उसके मामा रुपये लेकर बारुइपुर आयेंगे. पुलिस ने छात्रा से मिली सूचना के आधार पर महिला तस्करी के रैकेट के सदस्यों को गिरफ्तार किया.
पुलिस पर हमला करनेवाले आठ गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा स्टेशन के पास एक अारोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की जीप कर बदमाशों के हमले के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को जगदल थाना की पुलिस एक आरोपी राजा को पकड़ने के लिए कांकीनाड़ा स्टेशन के पास गयी थी, लेकिन उस समय राजा व उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
दिया. इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. बदमाशों ने पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ की थी. घायल पुलिस के जवानों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद जगदल थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.