मालदा में 5.20 लाख के नकली नोट बरामद
कोलकाता: बीएसएफ की 24 वीं बटालियन ने पांच लाख 20 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं. सभी 260 नोट नये 2000 रुपये के जाली नोट थे. मालदा जिले के चुरियांतपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को लालमाटी रोड के पास विशेष अभियान चलाया. इस दौरान भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा […]
कोलकाता: बीएसएफ की 24 वीं बटालियन ने पांच लाख 20 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं. सभी 260 नोट नये 2000 रुपये के जाली नोट थे. मालदा जिले के चुरियांतपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को लालमाटी रोड के पास विशेष अभियान चलाया.
इस दौरान भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेश की आेर से जाली नोट का एक बंडल भारत की आेर फेंका गया. इस आेर तस्करों का गिरोह उस बंडल को उठाने के लिए ताक लगाये बैठा था, पर बीएसएफ टुकड़ी को देख वह फरार हो गये.
बीएसएफ जवानों ने जाली नोटों के उस बंडल को कब्जे में ले लिया. बंडल में 2000 मूल्य के 260 जाली नोट थे. जाली नोटों के बंडल को कालियाचक पुलिस को सौंप दिया गया.