मोदी के पीएम बनने से होगा विकास : राहुल
कोलकाता. देश का विकास तभी होगा, जब केंद्र में अगली सरकार राजग की बने व प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी बैठें. यह तभी संभव है, जब अधिक से अधिक भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीत कर संसद पहुंचें और यह काम भाजपा के पक्ष में मतदान कर जनता कर सकती है. उत्तर कोलकाता से भाजपा […]
कोलकाता. देश का विकास तभी होगा, जब केंद्र में अगली सरकार राजग की बने व प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी बैठें. यह तभी संभव है, जब अधिक से अधिक भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीत कर संसद पहुंचें और यह काम भाजपा के पक्ष में मतदान कर जनता कर सकती है.
उत्तर कोलकाता से भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से ये बातें कहीं. शनिवार को श्री सिन्हा के समर्थन में बेलियाघाटा इलाके में कार और मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. शाम को मध्य कोलकाता के वार्ड नंबर 23 में राहुल सिन्हा के समर्थन में पदयात्रा निकली, जो वार्ड के हर गली-मोहल्लों से गुजरी.
पदयात्रा में शामिल लोगों ने मतदाताओं से अपील की कि वे 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश को कांग्रेस की कठपुतली बनने से रोकें. भाजपा नेताओं का कहना था कि देश में विकास के लिए कांग्रेस का सत्ता से हटना जरूरी है.