दुस्साहस: कालियाचक में हुई छेड़खानी की वारदात से मची हलचल, छेड़खानी का विरोध करने पर व्यवसायी की निर्मम हत्या
मालदा : नौवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने रेशम व्यवसायी राजू शेख (35) की हत्या कर दी. इसके बाद कालियाचक के सुजापुर में आरोपी युवक तौफीक शेख (26) को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया […]
मालदा : नौवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने रेशम व्यवसायी राजू शेख (35) की हत्या कर दी. इसके बाद कालियाचक के सुजापुर में आरोपी युवक तौफीक शेख (26) को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर कालियाचक पुलिस की एक वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह नौ मौजा स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा सुजापुर के गयेशबाड़ी इलाके स्थित अपने घर से स्कूल जा रही थी. उसी समय रास्ते में तौफीक ने इस किशोरी को रोका और अश्लील छींटाकशी करते हुए हाथ पकड़कर उसे खींचने लगा. तौफीक के हाथ में धारदार हथियार देखकर किशोरी डर गयी. वहां मौजूद अन्य लोग भी आतंकित हो उठे. लेकिन यह सब देख रेशम व्यवसायी राजू शेख चुप नहीं रह सके. वह इस छात्रा को बचाने के लिए आगे आये. तौफिक ने राजू शेख पर छुरे से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल हुए राजू की मौके पर ही मौत हो गयी.
राजू शेख इलाके के जानेमाने रेशम व्यवसायी हैं. घर में उनकी पत्नी और एक बच्ची है. राजू शेख की हत्या के बाद मौजूद लोगों का धैर्य टूट गया और सभी ने मिलकर तौफीक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी. अचेत होकर तौफीक जमीन पर गिर गया. इसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तौफिक नशे का आदी था. वह समाज विरोधी हरकतों में लिप्त रहता था. पुलिस ने बताया कि सामूहिक पिटाई से मृत तौफीक पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे.