दुष्कर्म की शिकायत करने पर जलाया

मालदा. पड़ोसी युवक ने घर में अकेली पाकर युवती से पहले दुष्कर्म किया. बाद में जब उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी तो आरोपी ने उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया. दिल को दहलाने वाली यह घटना हबीबपुर थानांतर्गत आग्रा-हरिश्चंद्रपुर गांव में घटी है. शुक्रवार रात को हुए दुष्कर्म के बाद उसने हबीबपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:14 AM
मालदा. पड़ोसी युवक ने घर में अकेली पाकर युवती से पहले दुष्कर्म किया. बाद में जब उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी तो आरोपी ने उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया. दिल को दहलाने वाली यह घटना हबीबपुर थानांतर्गत आग्रा-हरिश्चंद्रपुर गांव में घटी है. शुक्रवार रात को हुए दुष्कर्म के बाद उसने हबीबपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही शंकर राय ने पीड़िता को केरोसिन डालकर जलाकर मारने की कोशिश की. आग से उसके पैर से लेकर कमर तक का हिस्सा झुलस गया है. शनिवार देर रात उसे पहले बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वह 80 प्रतिशत जल चुकी थी इसलिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक साल पहले पीड़िता का आग्रा-हरिश्चंद्रपुर गांव में विवाह हुआ था. उसके पति बेंगलुरु में श्रमिक का काम करते हैं. घर में वह अपनी सास के साथ रहती थी. पीड़िता के पड़ोसी शिशिर बाइन ने बताया, दो दिन पूर्व हुए दुष्कर्म के बाद उन लोगों ने महिला को थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा. उसके बाद ही शनिवार को केरोसिन उड़ेलकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे तो आरोपी युवक भाग गया. उसके बाद उसे पहले बुलबुलचंडी और फिर मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से जख्मी हालत में ही युवती ने हत्यारोपी का नाम बता दिया. घटना की जानकारी उसके पति को दी गयी है. वहीं, हबीबपुर थाने की आइसी आत्रेयी सेन ने बताया, मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version