दो लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
मालदा: वैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात पुलिस ने पीटीएस मोड़ से एनएच-34 के किनारे दोनों को जाली नोटों समेत गिरफ्तार किया. उनके पास से दो-दो हजार रुपये के 100 नोट मिले हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार, आरोपियों की पहचान […]
मालदा: वैष्णवनगर थाना पुलिस ने दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात पुलिस ने पीटीएस मोड़ से एनएच-34 के किनारे दोनों को जाली नोटों समेत गिरफ्तार किया. उनके पास से दो-दो हजार रुपये के 100 नोट मिले हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार, आरोपियों की पहचान संजू साहा और छविलाल साहा के रूप में की गयी है.
ये दोनों वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को दबोचा गया. दोनों आरोपी पीटीएस मोड़ पर किसी वाहन के इंतजार में थे जब पुलिस ने दबिश दी. दोनों भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे एक गांव से जाली नोट लाये थे. एएसपी (ग्रामीण) दीपक सरकार ने बताया, जाली नोटों के दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.