युवाओं को जोड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने लांच किया नया ऐप ममता से सीधे चैट कर सकेंगे
कोलकाता : युवा पीढ़ी को अपनी पार्टी के साथ और जोर शोर से जोड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभिनव प्रयास किया है. पार्टी का नया ऐप उसने लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस एप्लीकेशन है. गूगल प्ले या फिर ऐप स्टोर में जाकर तृणमूल का यह नया एप्लीकेशन डाउनलोड […]
कोलकाता : युवा पीढ़ी को अपनी पार्टी के साथ और जोर शोर से जोड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभिनव प्रयास किया है. पार्टी का नया ऐप उसने लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस एप्लीकेशन है.
गूगल प्ले या फिर ऐप स्टोर में जाकर तृणमूल का यह नया एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप में दीदी डायरेक्ट यानी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ सीधे चैट करने का मौका लोगों को रहेगा. केवल इतना ही नहीं एप्लीकेशन में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की स्थिति, प्रचार का ब्यौरा से लेकर पार्टी की अन्य गतिविधियों के संबंध में अपडेट रहेगा. मतदाता तृणमूल के अन्य 40 ब्लॉग में भी अपनी राय जाहिर कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिये ही तृणमूल के वेबसाइट का लिंक भी हासिल किया जा सकेगा. इसके अलावा पार्टी की ओर से फेसबुक, ट्वीटर, गूगल हैंगआउट में भी चुनाव प्रचार जारी है. तृणमूल के इस अभियान की देखरेख में पार्टी को दो सदस्य, आइआइएम से हाल में पास आउट हुए तन्मय मंडल व संप्रती मोदगाजे हैं. सोशल मीडिया में प्रचार के अलावा मतदाताओं के घर में भी पार्टी सुप्रीमो की चिट्ठी पहुंच जायेगी.