17 को दार्जिलिंग में वोट, बाहर गये वोटरों से लौटने की अपील
दाजिर्लिंग : रोजगार के लिए पहाड़ से बाहर गये मतदाताओं को मतदान के लिए दार्जिलिंग आने की अपील की गयी है. यह जानकारी गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने दी. 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. दार्जिलिंग लोकसभा सीट से विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 13 प्रत्याशी […]
दाजिर्लिंग : रोजगार के लिए पहाड़ से बाहर गये मतदाताओं को मतदान के लिए दार्जिलिंग आने की अपील की गयी है. यह जानकारी गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने दी. 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. दार्जिलिंग लोकसभा सीट से विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मोरचा के केंद्रीय सहसचिव विनय तामांग ने देश के विभिन्न जगहों पर रोजगार के लिए गये मतदाताओं को 17 अप्रैल को मतदान के लिए पहाड़ आने की अपील की है.
उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में हमारा दुर्भाग्य था कि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी, लेकिन इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है. भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से गोरखाओं की सदियों पुराना गोरखालैंड का सपना साकार हो जायेगा. दूसरी ओर, गोजमुमो ने भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में स्थानीय एनएचबी हॉल में चुनावी सभा का आयोजन किया था, जिसमें शुभमय चटर्जी, सुनील राई, दावा लामा व अम्य उपस्थित थे.
अहलूवालिया ने किया जनसंपर्क
दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया ने रविवार दोपहर खपरैल बाजार, हासखुया, सुकांत पल्ली, प्रधान नगर व शहर के चार, आठ व नौ नबंर वार्ड में चुनाव प्रचार किया. एसएस अहलूवालिया ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनी, तो वह इन सभी इलाकों में विकास कर के दिखा देंगे की कैसे विकास होता है. उन्होंने कहा कि पहाड़, डुवार्स व समतल में विकास किया जायेगा. कोई भी क्षेत्र विकास से दूर नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बननी तय है. 272 सीटों के साथ हम केंद्र में अपनी सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर है. छोटे राज्यों का विकास तेजी से होता है.