पांच बीघा जमीन के लिए दो गुटों में झड़प, 15 जख्मी
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट थाना क्षेत्र के केशवपुर में पांच बीघा जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया और धीरे-धीरे यह विवाद झड़प का रूप धारण कर लिया. दोनों गुटों बीच जम कर बमबाजी हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गये. इनमें से चार लोगों की स्थिति गंभीर बतायी […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट थाना क्षेत्र के केशवपुर में पांच बीघा जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया और धीरे-धीरे यह विवाद झड़प का रूप धारण कर लिया. दोनों गुटों बीच जम कर बमबाजी हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गये. इनमें से चार लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों के नाम सज्जात मंडल, अब्दुल माजेद व प्रबीर मंडल बताये गये हैं. हालांकि एक की पहचान नहीं हो पायी है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, बशीरहाट के केशवपुर में पांच बीघा जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जमीन का मालिक प्रबीर मंडल है और उसने 18 वर्ष पहले अब्दुल मंडल को अपनी जमीन लीज पर दी थी. इसी जमीन को लेकर समस्या पैदा हो गयी है. प्रबीर मंडल का आरोप है कि उसने तीन साल के लिए जमीन लीज पर दी थी, लेकिन अब्दुल मंडल व उसका परिवार अब जमीन देने से इनकार कर रहा है. जब भी जमीन पर कब्जा करने जाते, इसे लेकर विवाद शुरू हो जाता. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मीटिंग भी हुई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला.
इस संबंध में मंगलवार को भी बैठक हुई थी और तय किया गया था कि आज से वह इस जमीन पर खेती करेंगे. लेकिन बुधवार सुबह प्रबीर मंडल जब खेत पर पहुंचे, तो अब्दुल मंडल व उसके परिवार के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. वहीं, अब्दुल मंडल का आरोप है कि यह जमीन उन लोगों को लिखित रूप से दी गयी है और हम यहां 18 वर्षों से खेती कर रहे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले से वह जमीन पर कब्जा करने आ रहे हैं.
उनका आरोप है कि प्रबीर मंडल के लोगों ने उन पर हमला किया. इस घटना में दोनों ओर से 15 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी और इलाके में टहलदारी शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.