पुलिस आउटपोस्ट में बम धमाका
दार्जिलिंग. शनिवार देर रात करीब दो बजे रंगली-रंगलीहाट थाना अंतर्गत छह माइल पुलिस आउटपोस्ट में बम धमाका हुआ. इससे आउटपोस्ट की छत में बड़े-बड़े छेद हो गये हैं. वहां रखा सामान मलबे में बदल गया. दार्जिलिंग जिले के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि धमाके के लिए आइइडी का इस्तेमाल किया गया था. घटना के […]
दार्जिलिंग. शनिवार देर रात करीब दो बजे रंगली-रंगलीहाट थाना अंतर्गत छह माइल पुलिस आउटपोस्ट में बम धमाका हुआ. इससे आउटपोस्ट की छत में बड़े-बड़े छेद हो गये हैं. वहां रखा सामान मलबे में बदल गया.
दार्जिलिंग जिले के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि धमाके के लिए आइइडी का इस्तेमाल किया गया था. घटना के संबंध में पुलिस ने गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग, प्रवीण सुब्बा, दीपेन माले आदि के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. सनद रहे कि इसी आउटपोस्ट को एक माह पहले उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था.