कोलकाता. सातवें चरण में होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. पर नामांकनों की जांच से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय की ओर से उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची जारी की गयी है. बताया गया है कि सातवें व अंतिम दौर के चुनाव में कुल 105 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इस चरण के चुनाव में सर्वाधिक जादवपुर से 16 और सबसे कम जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर से 9-9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इस चरण के चुनाव में 36 निर्दलीय और 33 अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है. इसी चरण में बरानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. यहां होने वाले उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस सीट से दो निर्दलीय और अन्य दल के एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है. ज्ञात हो कि सातवें चरण में एक जून को राज्य की नौ लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर चुनाव होगा. 17 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. यह जानकारी मंगलवार को सीइओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने दी. उन्होंने बताया कि अंतिम दौर में होनेवाले चुनाव के लिए दमदम में 12, बारासात 13, बशीरहाट में 11, जयनगर 9, मथुरापुर में 9, डायमंड हार्बर 9, जादवपुर 16, कोलकाता दक्षिण से 14 और कोलकाता उत्तर से 12 नामांकन दाखिल किये गये हैं. पांचवें चरण के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है