सिलीगुड़ी: अवैध संबंध के संदेह में पत्नी ने पति को बनाया बंदी
सिलीगुड़ी. छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने के संदेह पर एक महिला ने अपने पति को घर में बंद कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद वार्ड पार्षद और पुलिस ने व्यक्ति को कैद से मुक्त किया. पूछताछ के लिए पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. गुरूवार को यह […]
सिलीगुड़ी. छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने के संदेह पर एक महिला ने अपने पति को घर में बंद कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद वार्ड पार्षद और पुलिस ने व्यक्ति को कैद से मुक्त किया. पूछताछ के लिए पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. गुरूवार को यह घटना सामने आने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड में खलबली मची हुयी है.
मिली जानकारी के अनुसार बबलू विश्वास व चायना विश्वास जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के आसिघर चौकी अंतर्गत घूघूमाली इलाके में रहते हैं. इनकी शादी को करीब 27 वर्ष बीत चुके हैं. इनकी दो बेटियां भी है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी इनके साथ ही रहती है.
बुधवार सुबह ही चायना विश्वास ने अपने पति बबलू विश्वास को घर की छत पर बंद कर दिया. करीब 24 घंटे के बाद मामला सामने आने पर वार्ड पार्षद तृणमूल के रंजनशील शर्मा मौके पर पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने आसिघर पुलिस चौकी को जानकारी दी. पुलिस आकर पहले व्यक्ति को कैद से मुक्त कराया. फिर चायना विश्वास व उनकी बेटी को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले गयी.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होत रहते थे. प्रतिदिन सुबह-शाम आपस में झगड़ा करना रोज की बात है. पिछले कई महीनों से किसी महिला के साथ संबंध रखने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. बबलू विश्वास ग्रामीण बैंक में काम करता था. किसी कारणवस उसकी नौकरी चली गयी. पत्नी चायना विश्वास का आरोप है कि छोटे भाई की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध है. बैंक की नौकरी जाने के बाद ट्यूशन शुरू करने की बात कही गयी थी लेकिन उसने इस पर कान नहीं दिया. जबकि किसी निजी फर्म में सात हजार की नौकरी का बहाना बनाकर रासलीला रचाने जाया करता था.