सिलीगुड़ी में मोदी की जनसभा कल
सिलीगुड़ी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को सिलीगुड़ी के खपरैल में जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. वहीं जनसभा में हजारों लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. इस खबर को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर […]
सिलीगुड़ी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल को सिलीगुड़ी के खपरैल में जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.
वहीं जनसभा में हजारों लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. इस खबर को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
मालूम हो कि मोदी के आगमन को लेकर सोमवार को ही पुलिस व खुफिया एजेंसियों के साथ एक बैठक की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुजरात से भी एक टीम सिलीगुड़ी पहुंची है, जो अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है.