कूचबिहार : 20 रुपये के लिए गले पर चलाया ब्लेड

कूचबिहार : कूचबिहार ओल्ड स्टेशन पर एक युवक ने महज 20 रुपये देने से इनकार करने पर एक यात्री के गले पर ब्लेड चला दिया. घायल युवक को कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, आरोपी नड़ेशी को लोगों ने पकड़कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 10:38 AM
कूचबिहार : कूचबिहार ओल्ड स्टेशन पर एक युवक ने महज 20 रुपये देने से इनकार करने पर एक यात्री के गले पर ब्लेड चला दिया. घायल युवक को कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, आरोपी नड़ेशी को लोगों ने पकड़कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुंजबाड़ी इलाके का निवासी तपन सरकार शनिवार को अपने मामा को लेकर कूचबिहार स्टेशन पर टिकट कटाने पहुंचा. टिकट के लिए कतार में खड़े होने के पहले उसने स्थानीय एक युवक से ट्रेन यातायात के संबंध में जानना चाहा. इसी बातचीत के दौरान इस युवक ने उससे 20 रुपये मांगे जिसे देने से इनकार करने पर युवक ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. ब्लेड उसकी श्वास नली के पास लगी. कूचबिहार स्टेशन रेल पुलिस ने आरोपी युवक को कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी रेलवे टिकट बेचनेवाले दलाल गिरोह के साथ जुड़ा है. उसके पास से टिकट नहीं लेने के कारण ही यह विवाद व हमला हुआ. मामा शंकर राय ने बताया कि आरोपी ने पहले कंधे पर हाथ रखा. उसके इस तरह के आचरण का विरोध करने पर उसने 20 रुपये मांगे और इसके बाद गले में ब्लेड चला दिया. इसके बाद भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने उसके पकड़ लिया एवं रेल पुलिस के हवाले कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version