रायगंज: अवैध रिश्ते कभी कभी इंसान से हत्या जैसे जघन्य अपराध तक करा देते हैं. ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना उत्तर दिनाजपुर जिला के चोपड़ा थानांतर्गत नारायणपुर गांव में घटी है. हत्या के बाद प्रेमिका ने प्रेमी और उसके सहयोगियों के साथ मिलकर रसोईघर में पति के शव को मिट्टी खोदकर दफना दिया. उसके बाद से ही आरोपी पत्नी व अन्य फरार हैं.
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने रसोईघर खोदकर सुबीन उरांव के शव को निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिये इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मामले की छानबीन करते हुए पुलिस आरोपी पत्नी सरस्वती उरांव सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी अनुसार बीते 3 सितंबर को अपने घर में सरस्वती उरांव ने पार्टी रखी. उस पार्टी में उसने अपने पति सुबीन उरांव को खूब शराब पिलाई. जब पति शराब के नशे में चूर हो गया तो सरस्वती उरांव ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के सहयोग से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को छिपाने की गरज से रसोईघर में ही मिट्टी खोदकर उसमें दफना दिया. बाद में जब घर के अंदर से सड़ांध आने लगी तो तो लोग दुर्गंध का कारण जानने के लिए आसपास के जगहों में इसका कारण जानने की कोशिश करने लगे फिर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने दो एक दिन जब सुबीन उरांव को नहीं देखा तो उन्होंने चोपड़ा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिये महकमा अस्पताल भेज दिया. इस घटना की जानकारी के बाद नारायणपुर समेत पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी है.