बड़तल्ला : पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद
कोलकाता. बड़तल्ला इलाके के डीसी मित्रा स्ट्रीट में 2012 के अप्रैल महीने में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में दोषी साबित होने के बाद अदालत ने हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा सुनायी है. मृत महिला का नाम ममता शिकारी (25) था. पुलिस के मुताबिक वह सोनागाछी इलाके के डीसी मित्रा […]
कोलकाता. बड़तल्ला इलाके के डीसी मित्रा स्ट्रीट में 2012 के अप्रैल महीने में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में दोषी साबित होने के बाद अदालत ने हत्यारे पति को उम्रकैद की सजा सुनायी है. मृत महिला का नाम ममता शिकारी (25) था. पुलिस के मुताबिक वह सोनागाछी इलाके के डीसी मित्रा रोड में एक घर में देह व्यापार करती थी.
नौ अप्रैल को कमरे से दुर्गंध आते देख पुलिस को लोगों ने खबर दी. पुलिस वहां पहुंची तो ममता का सड़ा-गला शव बरामद किया. इसकी जांच में पता चला कि ममता की हत्या कर उसका पति विपुल शिकारी फरार हो गया है.
काफी मशक्कत के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से ढाई महीने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसने बताया कि शादी के बाद से उसकी पत्नी की दूसरों के साथ अवैध संबंध था. मना करने के बावजूद वह नहीं मानी. इसके कारण उसे पत्नी का कत्ल करना पड़ा. सुनवाई चलने के बाद अदालत में विपुल को दोषी करार दिया और उसे उम्रकैद व पांच हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई. गहने चोरी करने के आरोप में उसे अलग से पांच वर्ष की सजा का एलान किया गया.