नशे का विरोध करने पर हंसुआ से पत्नी का गला काटा, गंभीर
मालदा. शराब पीने के लिए रुपये देने से इनकार करने पर नशेड़ी पति ने पत्नी का गला काटकर जान लेने की कोशिश की. यह घटना सोमवार रात को इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के काजीग्राम ग्राम पंचायत के दुयारवासिनी गांव में हुई. गंभीर हालत में घायल पत्नी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल […]
मालदा. शराब पीने के लिए रुपये देने से इनकार करने पर नशेड़ी पति ने पत्नी का गला काटकर जान लेने की कोशिश की. यह घटना सोमवार रात को इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के काजीग्राम ग्राम पंचायत के दुयारवासिनी गांव में हुई. गंभीर हालत में घायल पत्नी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल महिला के गले की सर्जरी की गई है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक है, 24 घंटे के पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल महिला का नाम रूमा रजक (32) है. उसका पति पिंटू रजक पेशे से श्रमिक है. सात वर्ष पहले इनकी शादी हुई थी. परिवार में इनके दो बच्चे हैं.आरोप है कि पिंटू रजक प्राय़: ही अपनी पत्नी की पिटाई करता था. आरोप है कि रूमा देवी की सास बेहुला रजक व जेठ सुनील रजक ने प्रत्यक्ष रूप से इस घटना में मदद की.
पुलिस को दी गई शिकायत में घायल महिला का रिश्तेदार पंचानन रजक ने बताया कि सोमवार की रात पिंटू अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर रहा था. तभी अचानक नशे के लिए उसने अपनी पत्नी से सौ रुपये मांगा, लेकिन रुपये देने से इनकार करने पर रात को उसने रूमा की पिटाई कर दी. इसके बाद उसने हंसुआ से उसके गले पर वार कर दिया. इस घटना को लेकर दामाद, सास, जेठ इन तीनों के विरुद्ध संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.