हुगली : गर्भवती महिला व बेटे को जिंदा जलाया

हुगली. बालागढ़ में पारिवारिक कलह की वजह से एक गर्भवती महिला मंदिरा घोष व उसके चार साल के बेटे को जिंदा जला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इसी तरह एक साथ तीन जिंदगी खत्म हो गयी. हत्या का आरोप ससुरालवालों पर है. घटना बालागढ़ थाना के खामरगाछी इलाके की है. जले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 9:27 AM
हुगली. बालागढ़ में पारिवारिक कलह की वजह से एक गर्भवती महिला मंदिरा घोष व उसके चार साल के बेटे को जिंदा जला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इसी तरह एक साथ तीन जिंदगी खत्म हो गयी. हत्या का आरोप ससुरालवालों पर है. घटना बालागढ़ थाना के खामरगाछी इलाके की है. जले हुए हालत में मां आैर बेटे को चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने पति सपन घोष की जमकर पिटाई की.

मंगलवार सुबह महिला व बच्चे की चीख की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. दृश्य देखकर सभी अवाक रह गये. कमरे के अंदर दोनों जल रहे थे. दरवाजा बाहर से बंद था. अधजले हालात में दोनों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ससुरालवालों की तरफ से इस घटना की सूचना मायकेवालों को दी.

वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और जेठानी के साथ आये दिन झगड़े होते थे. मंगलवार सुबह पति खेत में गया था, तभी घर के अन्य सदस्यों ने महिला के ऊपर किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा दी. ससुरालवाले इसको आत्महत्या का मामला बता रहे हैं.मृतका के पिता हरेन घोष ने हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को ही उनकी बेटी मायके से ससुराल गयी थी. सास और जेठानी हमेशा लड़ती रहती थी. मृतका के पति सपन ने भी झगड़े की बात को स्वीकार किया है. पति ने खुद अपने परिवारवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version