उत्तर बंगाल : ममता का चुनावी दौरा आज से
सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर बंगाल का चुनावी दौरा शुक्रवार से शुरू करने जा रही हैं. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शुक्रवार को ममता की जनसभा में उपस्थित रहेंगे. ममता पूरे दिन उत्तर दिनाजपुर जिले की विभिन्न जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगी. पहली जनसभा दालखोला में होगी. उसके बाद इसलामपुर व चोपड़ा में आयोजित होगी. […]
सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर बंगाल का चुनावी दौरा शुक्रवार से शुरू करने जा रही हैं. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शुक्रवार को ममता की जनसभा में उपस्थित रहेंगे. ममता पूरे दिन उत्तर दिनाजपुर जिले की विभिन्न जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगी. पहली जनसभा दालखोला में होगी. उसके बाद इसलामपुर व चोपड़ा में आयोजित होगी.
शनिवार को ममता बनर्जी अलीपुरद्धार, दिनहाटा व जलपाईगुड़ी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, रविवार की सुबह उनकी जनसभा दाजिर्लिंग मॉल में होगी.
उसी दिन शाम चार बजे सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क में ममता विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. यह जानकारी गुरुवार तृणमूल कांग्रेस के दाजिर्लिंग जिला अध्यक्ष गौतम देव ने हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी ऑफिस विधान भवन में संवाददाताओं को दी.