कोलकाता से बांग्लादेश सीमा पार कराने का रुट तैयार करने के लिए उसने कोलकाता के कई लोगों से संपर्क किया था. लिहाजा कोलकाता में उसका क्या नेटवर्क था. उसके साथ कोलकाता के कौन-कौन सदस्य जुड़े हैं. इन सभी तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एसटीएफ की टीम दिल्ली रवाना होगी.
Advertisement
अलकायदा के संदिग्ध आतंकी से पूछताछ करेगी एसटीएफ
कोलकाता: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से अलकायदा से जुड़े एक संदिग्घ आतंकवादी सुमन हक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम जल्द दिल्ली रवाना होगी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें पता चला है कि सुमन दिल्ली से बांग्लादेश […]
कोलकाता: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से अलकायदा से जुड़े एक संदिग्घ आतंकवादी सुमन हक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम जल्द दिल्ली रवाना होगी. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें पता चला है कि सुमन दिल्ली से बांग्लादेश या फिर नेपाल भागने की फिराक में था.
गौरतलब है कि रविवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से संदिग्घ आतंकवादी सुमन हक को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि वह पिछले चार वर्षों से अलकायदा से जुड़ा हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के तरफ से बताया गया कि वह राजधानी में रहकर अलकायदा के लिए फिर से कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम काफी दिनों से उसकी हरकतों पर निगरानी रखे हुए थी. मौके मिलते ही उसे दबोच लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement