16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : फिर एसिड हमले की शिकार बनी महिला, नंदोई पर आरोप

:- घटना पूर्व हल्दिया के दुर्गाचक इलाके की हल्दिया : एक बार फिर पूर्व मेदिनीपुर में एक महिला एसिड हमले की शिकार बनी. घटना मयना इलाके के बाद अब घटना हल्दिया के दुर्गाचक इलाके में घटी. गुरुवार को दुर्गाचक के जी ब्लॉक स्थित मकान में निवेदिता दास (45) नामक महिला पर एसिड से हमला किया […]

:- घटना पूर्व हल्दिया के दुर्गाचक इलाके की

हल्दिया : एक बार फिर पूर्व मेदिनीपुर में एक महिला एसिड हमले की शिकार बनी. घटना मयना इलाके के बाद अब घटना हल्दिया के दुर्गाचक इलाके में घटी. गुरुवार को दुर्गाचक के जी ब्लॉक स्थित मकान में निवेदिता दास (45) नामक महिला पर एसिड से हमला किया गया. गंभीर अवस्था में महिला को दुर्गाचक अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना का आरोप पीड़िता के नंदोई नारायण पट्टनायक पर लगाया गया है.

इधर पीड़िता के दामाद सुभाष पात्र ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हमले का कारण संपत्ति विवाद माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मकान की छत पर कपड़े डाल रही थी. आरोप के अनुसार अचानक नंदोई नारायण वहां आया और उसपर एसिड फेंक दिया. महिला की चीख सुनकर आस-पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्र हो गये.

ये भी पढ़ें… मुहर्रम वाले दिन भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो सकता है : कलकत्ता हाइकोर्ट

इधर आरोपी घटना वहां से फरार होने में कामयाब रहा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पीड़िता की ननद के साथ विवाह होने के बाद नारायण अपने ससुराल में ही रहता था. कुछ वर्ष पहले किसी विवाद को लेकर पीड़िता की ननद ने नारायण को घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह उसी इलाके में किराये के मकान में रह रहा था.

ये भी पढ़ें… गोजमुमो संग बैठक पर बिफरीं ममता, रोशन से राजनाथ की भेंट उचित नहीं

काफी वर्ष पहले पीड़िता के सास-ससुर और पति का निधन हो गया. उसकी दो बेटियां हैं जिनका विवाह हो चुका है. घर पर वह अपने ननद के साथ रहती है. नारायण पीड़िता से संपत्ति का हिस्सा मांग रहा था लेकिन उसकी मांग महिला नहीं मान रही थी. आरोप के अनुसार गत 12 सितंबर को तड़के उसने महिला पर एसिड हमले की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें