22 को आ सकती हैं सोनिया, करेंगी प्रचार

कोलकाता: राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व काफी दिनों से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रचार के लिए लाने का प्रयास कर रहा है. लगता है कि उनके प्रयास को जल्द ही सफलता मिलनेवाली है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव प्रचार के लिए 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 8:27 AM

कोलकाता: राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व काफी दिनों से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रचार के लिए लाने का प्रयास कर रहा है. लगता है कि उनके प्रयास को जल्द ही सफलता मिलनेवाली है.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव प्रचार के लिए 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल आ सकती हैं, पर वह शायद केवल दो ही लोकसभा केंद्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपने इस संक्षिप्त दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष रायगंज व मालदा के उम्मीदवारों के लिए ही प्रचार कर सकती हैं.

गौरतलब है कि ओड़िशा के बालेश्वर जाने के लिए सोनिया गांधी शुक्रवार को कलाईकुंडा एयरबेस पर कुछ देर के लिए ठहरी थीं. इस दौरान घाटाल से कांग्रेस उम्मीदवार मानस भुईंया, झाड़ग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार अनिता हांसदा, मेदिनीपुर के पार्टी प्रत्याशी विमल राज ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी. इस दौरान श्री भुईंया ने सोनिया गांधी से मेदिनीपुर के किसी एक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का सुझाव दिया था. पर शायद कांग्रेस अध्यक्ष उनके सुझाव से सहमत नहीं हुईं. गौरतलब है कि 24 अप्रैल को रायगंज, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद व बालुरघाट लोकसभा क्षेत्रों के लिए वोट डाले जायेंगे. राज्य में दूसरे चरण के इस मतदान के लिए 22 अप्रैल शाम को ही चुनाव प्रचार थम जायेगा.

Next Article

Exit mobile version