ममता का साथ और मोदी को ताज के लिए हवन
कोलकाता: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ब्रिगेड रैली में पश्चिम बंगाल की जनता से आह्वान किया था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने और बंगाल में वर्तमान सत्ताधारी सरकार को लेकर आगे बढ़ने से यहां की जनता के दोनों हाथों में लड्डू रहेंगे. मोदी के इस आह्वान से […]
कोलकाता: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ब्रिगेड रैली में पश्चिम बंगाल की जनता से आह्वान किया था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने और बंगाल में वर्तमान सत्ताधारी सरकार को लेकर आगे बढ़ने से यहां की जनता के दोनों हाथों में लड्डू रहेंगे.
मोदी के इस आह्वान से प्रेरित होकर लोकसभा चुनाव के बाद देश में भाजपा की सरकार लाने व नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और ममता के साथ के लिए कोलकाता के मशहूर ज्योतिष गुरु कार्तिक चट्टोपाध्याय ने शनिवार को वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन किया. ज्योतिष गुरु ने गंगा किनारे प्रिंसेप घाट के निकट जजेज घाट पर लगभग एक घंटे तक विधिवत हवन किया. हवन स्थल पर मोदी की तसवीर के साथ ममता बनर्जी की तसवीर लगायी गयी थी.
कार्तिक चट्टोपाध्याय ने कहा कि समय-समय पर वे देश में शांति, सौहार्द के लिए इस प्रकार के हवन करते हैं. किसी फुटबॉल टीम हो या क्रिकेट के खिलाड़ी सभी के जीत के लिए हवन किया है. श्री चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि भाजपा की ओर से संपर्क किये जाने के बाद नरेंद्र मोदी की जीत के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से हवन किया. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली के मुताबिक, उनका सितारा चमक रहा है.
उन्हें राजयोग है. ज्योतिष के आधार पर माने तो इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में भाजपा का जनाधार मजबूत होगा, साथ ही मोदी अवश्य ही प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सहयोग लेना होगा. वर्तमान समय में मोदी व ममता में अच्छे राजनीतिक संबंध नहीं हैं. लेकिन ज्योतिष व दोनों की जन्म कुंडली के आधार पर इन दोनों नेताओं में मित्रता के अवसर आनेवाले हैं. भारत और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए दोनों का एक दूसरे को सहयोग आवश्यक है. ऐसे में मोदी देश के प्रधानमंत्री हो तथा ममता बनर्जी आने वाले दिनों में मोदी का साथ दे, इसी कारण शनिवार को गंगा मैया के घाट के किनारे हमने यज्ञ किया. इस यज्ञ का फल अवश्य मिलेगा.