पुलिस का करना चाहा इस्तेमाल शातिर खुद हो गया गिरफ्तार
कोलकाता: रिश्तेदार के यहां आये दो युवकों को बाहरी युवक बताकर एक व्यक्ति ने शुरुआत में दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद खुद बचने के लिए 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना देकर पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. घटना पूर्व यादवपुर इलाके के अजयनगर में […]
कोलकाता: रिश्तेदार के यहां आये दो युवकों को बाहरी युवक बताकर एक व्यक्ति ने शुरुआत में दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद खुद बचने के लिए 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना देकर पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. घटना पूर्व यादवपुर इलाके के अजयनगर में एक अपार्टमेंट की है.
क्या है घटना :पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी ने 100 नंबर पर किसी ने रात 10.15 बजे फोन किया. उसने खुद को रिपन मित्रा (38) बताया. उसने फोन पर पुलिसकर्मियों से कहा कि ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम के बाहर कोई अज्ञात युवक बाथरूम में जानेवाली महिलाओं को चुपके से देख रहा है.
इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची, तो अंदर काफी शोर-शराबा देखा. जांच में पता चला कि उत्तर 24 परगना के गोपालनगर से प्रियतोष दास (16) और दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर से पलाश दास (18) नामक दो युवक अपनी आंटी के यहां दुर्गा पूजा घुमने पहुंचे थे. झूठे इल्जाम लगाकर रिपन दोनों की बुरी तरीके से पिटाई कर रहा था. इसके बाद खुद बचने के लिए पुलिस को फोन किया और पुलिस के सामने युवकों द्वारा महिलाओं के बाथरूम में झांकने की पूरी कहानी बनायी. जब पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. इसके बाद पीड़ित पलाश दास की शिकायत पर पुलिस ने रिपन मित्रा को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर उस अपार्टमेंट के लोग भी काफी गुस्से में हैं.