दफ्तर की आलमारी से 27 किलो चांदी ले भागा कर्मचारी
कोलकाता. पोस्ता इलाके में एक दफ्तर की आलमारी से एक कर्मचारी 27 किलो चांदी लेकर फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के नलिनी सेठ रोड की है. फरार कर्मचारी का नाम मोहन विश्वास (30) है. दफ्तर के मालिक पलाश चंद्र गोल्दार (31) ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में […]
कोलकाता. पोस्ता इलाके में एक दफ्तर की आलमारी से एक कर्मचारी 27 किलो चांदी लेकर फरार हो गया. घटना बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके के नलिनी सेठ रोड की है. फरार कर्मचारी का नाम मोहन विश्वास (30) है.
दफ्तर के मालिक पलाश चंद्र गोल्दार (31) ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि नलिनी सेठ रोड में एक इमारत के तीसरे तल्ले में उनका दफ्तर है. वहां मोहन विश्वास नामक कर्मचारी काम करता है.
दुर्गा पूजा के बाद जब दफ्तर खुला, तो देखा गया कि आलमारी से 27 किलो चांदी गायब है. इसके बाद से मोहन भी गायब है. इसकी जांच में पता चला कि अपने एक साथी के साथ मिलकर मोहन ने ही उसकी आलमारी से चांदी गायब किये हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर फरार कर्मचारी की तलाश कर रही है.