हुगली : पांडुवा में महिला का शव बरामद
हुगली : शुक्रवार सुबह मैदान से एक महिला का शव बरामद किया गया. शराब के अड्डे पर झमेला के कारण एक महिला की हत्या कर दी गयी. अनुमान है कि मृतक महिला का नाम शंभरी मुर्मू (42) है. घटना की सूचना पांडुआ थाना को दी गयी. पुलिस ने शव के पास से खून से रंगा […]
हुगली : शुक्रवार सुबह मैदान से एक महिला का शव बरामद किया गया. शराब के अड्डे पर झमेला के कारण एक महिला की हत्या कर दी गयी. अनुमान है कि मृतक महिला का नाम शंभरी मुर्मू (42) है. घटना की सूचना पांडुआ थाना को दी गयी. पुलिस ने शव के पास से खून से रंगा एक बांस बरामद किया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी बांस से महिला की पिटाई कर हत्या की गयी है. यह घटना पांडुआ के हरदासपुर गांव की है, उसी गांव के पश्चिम पाड़ा, गुरुचरण पार इलाके में शव पड़ी हुई थी. लोगों का अनुमान है कि कल रात शराब के अड्डे पर झगड़ा में महिला की हत्या हुई है .पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भेज दिया. महिला के भतीजा बैद्यनाथ मुर्मू का कहना है उसकी बुआ घर में अकेली ही रहती थी.
उसकी हत्या किसने किस उद्देश्य किया है, यह उसे समझ नहीं आ रहा है. उसने पुलिस से घटना की जांच करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.