दुकान में सात लाख की क्षति

आसनसोल : स्थानीय हॉटन रोड स्थित मिनी एसी मार्केट में शनिवार की रात इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. आसनसोल अग्निशमन स्टेशन के दो इंजनों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान मालिक तरुण मुखर्जी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:31 AM

आसनसोल : स्थानीय हॉटन रोड स्थित मिनी एसी मार्केट में शनिवार की रात इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. आसनसोल अग्निशमन स्टेशन के दो इंजनों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान मालिक तरुण मुखर्जी ने बताया कि बांग्ला नववर्ष को लेकर दुकान की साफ-सफाई की जा रही थी. शनिवार की रात 10:45 बजे वे दुकान बंद कर डीपो पाड़ा स्थित पलास बगान अपने घर लौट गये. स्थानीय नागरिकों व दुकानदारों द्वारा उन्हें जानकारी मिली कि उनके दुकान में आग लग गयी है. इसकी सूचना आसनसोल अगिAशमन स्टेशन को दी गयी. स्टेशन प्रभारी सलीम जावेद खान व अन्य दमकल कर्मियों व दो इंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाया गया.

श्री मुखर्जी ने बताया कि उक्त दुकान में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद के सेल्स व सर्विस दोनों की व्यवस्था है. टीवी, वीडियो गेम, पंखा, कलकुलेटर, इमरजेंसी लाइट समेत करीब सात लाख के सामान जल कर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि सफाई के दौरान कोई तार लूज रह गया होगा और इसके कारण शॉट सर्किट से आग लगी होगी.

Next Article

Exit mobile version