छात्रा को फेसबुक पर बदनाम करने की कोशिश

कोलकाता. विदेश में पढ़नेवाली महानगर की एक छात्रा को फेसबुक पर बदनाम करने की कोशिश के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक से एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम अग्निश्वर चक्रवर्ती (24) है. उसे विधाननगर नॉर्थ इलाके से मंगलवार सुबह दबोचा गया. उसके पास से उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:21 AM
कोलकाता. विदेश में पढ़नेवाली महानगर की एक छात्रा को फेसबुक पर बदनाम करने की कोशिश के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक से एक युवक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम अग्निश्वर चक्रवर्ती (24) है. उसे विधाननगर नॉर्थ इलाके से मंगलवार सुबह दबोचा गया. उसके पास से उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी मदद से वह इस तरह की हरकतें कर रहा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न से किसी छात्रा ने लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस को एक युवक के बारे में शिकायत की. शिकायत में उसने कहा कि सॉल्टलेक का निवासी एक युवक फेसबुक में उसके नाम पर कई आपत्तिजनक कमेंट किया है. इसके साथ ही उसके चेहरे का इस्तेमाल कर ऐसी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिससे उसके निजी सम्मान को ठेस पहुंच रहा है.

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसने अपने भाई के जरिये युवक को इस तरह की हरकतें बंद करने को कहा. लेकिन आरोपी युवक ने उसके भाई को धमकी दी कि अगर उसकी बहन उससे संपर्क नहीं रखती है, तो वह उसके साथ दुष्कर्म करेगा. इस धमकी के बाद दोनों भाई-बहन ने इसकी शिकायत लालबाजार में करने का फैसला लिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर युवक को जमानत मिल गयी.

Next Article

Exit mobile version