विक्षिप्त पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से काटा

मालबाजार. एक पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटे को कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला. मालबाजार ब्लॉक के क्रांति की चेंगमारी ग्राम पंचायत के मालहाटी डिवीजन में यह घटना घटी. बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिंटू उरांव ने बेटे अभय उरांव को कुल्हाड़ी से मार डाला. जानकारी के मुताबिक, अभय सुबह अपने बिस्तर पर सो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 8:56 AM

मालबाजार. एक पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटे को कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला. मालबाजार ब्लॉक के क्रांति की चेंगमारी ग्राम पंचायत के मालहाटी डिवीजन में यह घटना घटी. बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिंटू उरांव ने बेटे अभय उरांव को कुल्हाड़ी से मार डाला. जानकारी के मुताबिक, अभय सुबह अपने बिस्तर पर सो रहा था. तभी उसके पिता मिंटू उरांव ने सोते समय ही उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.

घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.घटना के समय अभय की बड़ी बहन संजना उरांव पास के कुएं से पानी लेने और उसकी मां नीलिमा उरांव बागान में काम करने गयी थी. हत्या के बाद मिंटू उरांव ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बीते कई सालों से मिंटू उरांव स्नायु तंत्र (नर्व) की समस्या से जूझ रहा था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले उसने एक बार अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की थी. मंगलवार रात को अभय और उसकी बहन संजना एक साथ भंडानी मेला घूमने गये हुए थे. दोनों खुशी-खुशी घर लौटे थे और थककर सोये थे. इसके अगले दिन इस तरह का कांड हो जाने से पूरे इलाके में दुख का माहौल है. क्रांति चौकी के ओसी केशांग लामा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version