दुष्कर्म मामले में पूछताछ करेगी सीआइडी, ऋतब्रत को नोटिस
कोलकाता. माकपा द्वारा निष्कासित राज्यसभा सांसद ऋतब्रत बनर्जी को सीआडी ने 13 अक्तूबर को पूछताछ के लिए भवानीभवन में स्थित सीआइडी मुख्यालय बुलाया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सांसद ऋतब्रत को सीआइडी मुख्यालय में आने को कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में बालुरघाट में […]
कोलकाता. माकपा द्वारा निष्कासित राज्यसभा सांसद ऋतब्रत बनर्जी को सीआडी ने 13 अक्तूबर को पूछताछ के लिए भवानीभवन में स्थित सीआइडी मुख्यालय बुलाया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सांसद ऋतब्रत को सीआइडी मुख्यालय में आने को कहा गया है. अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में बालुरघाट में रहनेवाली एक महिला ने इस सांसद पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. बालुरघाट थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी.
उसी मामले की जांच के सिलसिले में सांसद से पूछताछ करने का फैसला लिया गया. इसके बाद बुधवार शाम को सीआइडी के चार सदस्यों की एक टीम गरफा के हाल्तू में स्थित ऋतब्रत के घर पहुंची. वहां उनके घर के बाहर नोटिस की प्रतिलिपि लगाकर वहां से निकल गयी.
अधिकारियों का कहना है कि ऋतब्रत से फोन में संपर्क कर इस नोटिस के बारे में उन्हें बता दिया जायेगा, जिससे 13 अक्तूबर को समय पर वह सीआइडी मुख्यालय में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचें. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि 13 अक्तूबर को अगर वह इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने सीआइडी मुख्यालय नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के बारे में विचार किया जायेगा.