13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में हाइ अलर्ट

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. माओवादी व आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर पूरे उत्तर बंगाल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उत्तर बंगाल से सटे सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (नेपाल, बांग्लादेश व भूटान) को सील कर […]

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे आम चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. माओवादी व आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर पूरे उत्तर बंगाल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

उत्तर बंगाल से सटे सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (नेपाल, बांग्लादेश व भूटान) को सील कर दिया गया है. बीएसएफ व एसएसबी के साथ पुलिस फोर्स भी सीमा पार करनेवाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रख रही है. हाइ अलर्ट के तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन समेत अन्य सभी सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ये बातें आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन के पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त (सीपी) जगमोहन ने संवाददाताओं से कहीं. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी तरह कि अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) की तीन व इंडियन टिबेटियन बॉर्डर पुलिस (आटीबीपी) की चार कंपनियों के कुल 500 से भी अधिक जवान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन एरिया में पहुंच गये हैं.

इन जवानों की टुकड़ियां अपने-अपने क्षेत्र में मार्च भी शुरू कर दी हैं. जगमोहन का कहना है कि इस बार मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कुल 807 बूथ हैं. इनमें 213 बूथ संवेदनशील एवं 153 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गये. सभी बूथों को 63 सेक्टरों में विभक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में आम्र्ड पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जगमोहन ने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टि से इमरजेंसी टेलीफोन नंबर 0353-2511199 जारी किया गया है, जो टोल फ्री होगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी हो, तो इस नंबर पर कॉल करने से उस क्षेत्र का पेट्रोलिंग वैन मात्र कुछ ही मिनटों में सहायता के लिए पहुंच जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें