डकैती की साजिश रचते पांच गिरफ्तार

कोलकाता: प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम शुभो ओरांव, राहुल मल्लिक, देबा राय, कार्तिक दे व टोटन दास हैं. पांचों को प्रगति मैदान इलाके के माछ बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से रिवॉल्वर, कारतूस, रस्सी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:44 AM
कोलकाता: प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम शुभो ओरांव, राहुल मल्लिक, देबा राय, कार्तिक दे व टोटन दास हैं. पांचों को प्रगति मैदान इलाके के माछ बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से रिवॉल्वर, कारतूस, रस्सी व डकैती में इस्तेमाल होनेवाले सामान बरामद हुए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि सोमवार रात को प्रगति मैदान इलाके में कुछ बदमाशों का गिरोह डकैती के लिए एकत्रित होनेवाला है. इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम गुप्त तरीके से इलाके की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी.
अचानक रात 10 बजे के करीब कुछ लोगों की हरकतों पर उन्हें संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की. इसमें सभी के पास से हथियार व डकैती में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान बरामद हुए.
इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को धनतेरस के पहले एक ज्वेलरी दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए वे इलाके में एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां हासिल करने की कोशिश की जा रही है. यहां पुलिस कड़ी नजरदारी रख रही है.

Next Article

Exit mobile version