दो नाबालिग को महिला मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया, बच्चे को कश्मीर ले जा रही थी

हासीमारा: हासीमारा आउट पोस्ट पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिगों को तस्करी होने से बचा लिया. इस संबन्ध में कश्मीर के कुंजबणी तालाब इलाके की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर के कुंजबणी तालाब इलाके की 40 वर्षीय महिला किरण बाला लम्बे समय से हासीमारा पेट्रोल पंप इलाके में किराये में रह रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 8:47 AM

हासीमारा: हासीमारा आउट पोस्ट पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिगों को तस्करी होने से बचा लिया. इस संबन्ध में कश्मीर के कुंजबणी तालाब इलाके की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

कश्मीर के कुंजबणी तालाब इलाके की 40 वर्षीय महिला किरण बाला लम्बे समय से हासीमारा पेट्रोल पंप इलाके में किराये में रह रही थी. बुधवार को वह भारनाबाड़ी चाय बागान के दो नाबालिगों जोसेफ खड़िया के 13 वर्षीय बेटे सुमित खड़िया एवं मुनु विश्वकर्मा के 14 वर्षीय बेटे हिमाल विश्वकर्मा को कश्मीर लेकर जा रही थी. उनलोगों को वहां अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया गया था.

दोनों बच्चों को उनके परिवार में कोई जानकारी दिये बिना ही लेकर जाया जा रहा था. विशेष सूत्रों से खबर पाकर हासीमारा आउट पोस्ट पुलिस ने बुधवार शाम हासीमारा स्टेशन से दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया. साथ ही कश्मीर की महिला किरण बाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. हासीमारा आउट पोस्ट ओसी कमलेन्द नारायण ने बताया की आरोपी को गुरुवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version