बैरकपुर : विसर्जन करने गया व्यक्ति डूबा
शुक्रवार रात 10 बजे की घटना कोलकाता : घर की काली प्रतिमा का विसर्जन करने गया व्यक्ति हुगली नदी में डूब गया़ उसका नाम वह प्रसेनजीत मुखर्जी (42) बताया गया है. वह बैरकपुर के रवींद्रपल्ली इलाके का निवासी था़ यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब बैरकपुर मंगल पांडे घाट पर घटी़ घटना की […]
शुक्रवार रात 10 बजे की घटना
कोलकाता : घर की काली प्रतिमा का विसर्जन करने गया व्यक्ति हुगली नदी में डूब गया़ उसका नाम वह प्रसेनजीत मुखर्जी (42) बताया गया है. वह बैरकपुर के रवींद्रपल्ली इलाके का निवासी था़ यह घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब बैरकपुर मंगल पांडे घाट पर घटी़
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बैरकपुर थाने की पुलिस व बैरकपुर डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी समेत बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास भी पहुंचे़ देर रात तलाशी के बावजूद उसके शव का कोई पता नहीं चला़ चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि रात के वक्त मौसम खराब होने के कारण 12 बजे के कारण तलाशी का काम बंद कर दिया गया था़ शनिवार सुबह से फिर तलाशी की काम शुरू की गयी, लेकिन अब-तक उसके शव का कोई पता नहीं चल पाया है़
प्राप्त खबरों के अनुसार गत रात इलाके के कुछ युवक प्रसेनजीत के घर की मां काली की प्रतिमा का विसर्जन करने मंगल पांडे घाट गये थे़ प्रतिमा का विसर्जन कर सभी जब गाड़ी में वापस लौटे, तो प्रसेनजीत को न पाकर उसकी तलाश में जुट गये.