शिवपुर के कोलेघाट से बरामद हुआ महिला का शव

बच्चे का इलाज कराने यूपी से आयी थी हावड़ा कोलकाता : अपने 10 माह के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पूजा सिंह (30) के रूप में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना हावड़ा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 10:13 AM
बच्चे का इलाज कराने यूपी से आयी थी हावड़ा
कोलकाता : अपने 10 माह के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पूजा सिंह (30) के रूप में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना हावड़ा थाना अंतर्गत बनबिहारी बोस रोड इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, मासूम टीबी रोग से पीड़ित था. पुत्र के बेहतर इलाज के लिए पूजा शुक्रवार को बलिया से हावड़ा आयी थी. बच्चे को कोलकाता स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना था. लेकिन ट्रेन के पांच घंटे विलंब से हावड़ा पहुंचने के कारण वह बच्चे को लेकर कोलकाता नहीं जा सकी. इस स्थिति में बच्चे को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां बच्चे की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे शिवपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बेटे की माैत की खबर सुनकर पूजा शनिवार सुबह घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं था. कुछ घंटे बाद शिवपुर स्थित कोले घाट से उसका शव मिला. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उसने नदी में कूदकर आत्महत्या की है.

Next Article

Exit mobile version